संपूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम का सीएमएचओ ने किया शुभारंभ घर – घर जाकर आंख की बीमारी का करेंगे सर्वे
बिलासपुर, 24 अक्टूबर/शासन के निर्देशानुसार संपूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ तखतपुर में किया गया। यह कार्यकम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. शुभा गरेवाल के मार्गदर्शन तथा सहायक नोडल अधिकारी लिए श्री राजेन्द्र शर्मा के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी नेत्र सहायक अधिकारी 24 अक्टूबर से 01 नवंबर तक घर-घर जाकर नेत्र सर्वेक्षण करेंगे। इस दौरान

आरएचओ द्वारा पूर्व में तैयार सर्वे सूची का सत्यापन सुपरवाईजर, मितानिन एवं आरएचओ के सहयोग से किया जायेगा। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश कुमार साहू, नेत्र सहायक अधिकारी, ब्लाक नोडल, एनपीसीबी, श्री आर के साहू, श्री संजय शुक्ला, श्री पंच राम बंजारे, श्री अनिल दूबे, श्री शिव प्रसाद ध्रुव, श्रीमति संजू आदित्य, श्री जे आर ध्रुव, श्री अनुप सिंह, श्रीमति निधी गुप्ता, श्री पवन चौहान, श्री राजेन्द्र उजागर के नेतृत्व में अभियान नियोजित कार्ययोजना के तहत संचालित हो रहा है। तय कार्यक्रम के अनुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कार्य किया जायेगा। जिला नोडल अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शुभा गरेवाल ने बताया कि यह सत्यापन कार्य पूरे राज्य में एक साथ आयोजित किया जा रहा है। बिलासपुर जिले में इसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ग्राम भरनी, सैदा एवं अमसेना में किया गया। इस दौरान सर्वे टीम घर घर जाकर नेत्र रोगों से पीड़ित व्यक्ति की पहचान कर उनकी जानकारी एकत्र करेंगे। पहचान किये गये मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन जिला अस्पताल एवं सिम्स चिकित्सालय बिलासपुर में किया जायेगा। वहीं अन्य नेत्र रोग जैसे ग्लूकोमा, डायबिटीक, रैटिनोपैथी, दृष्टिदोष, लो विजन, कंजेक्टीवाइटिस आदि से पीड़ित व्यक्तियों की सूचीबद्ध कर कार्यालय को रिपोर्ट भेजी जायेगी, ताकि उन्हें समूचित उपचार मिल सके। इस सर्वे का उददेश्य उन लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुंचाना है जो अस्पताल नहीं पहुँच पाते। नेत्र परीक्षण कार्य में जिले के सभी नेत्र सहायक अधिकारी सक्रिय रूप से भाग ले रहें है।



**breathe**
breathe is a plant-powered tincture crafted to promote lung performance and enhance your breathing quality.