बड़ी खबर नकाबपोशो ने मस्तूरी में तबा तोड़ चलाई गोलियां घायलों को भेजा गया सिम्स
बिलासपुर, मस्तूरी के तिवारी होटल के पास तीन नकाबपोश ने गोली चलाई है, खुले आम गोली बारी की घटना से मस्तूरी क्षेत्र में हड़कंप मच गया, नकाबपोशों ने सरे आम गोली चला कर दहशत गर्दी पैदा की है, !
मामला जमीन विवाद से जुड़ा लग रहा है , मस्तूरी टी आई हरीश टांडेकर ने घटना की पुष्टि की है , दो लोग घायल हुए है, गोली कांड से इलाके में दहशत है पुलिस ने मामले की जांच शुरू की कर दी है बिना नम्बर प्लेट की बाइक में पहुंचे नकाबपोशों ने अंधाधुंध फायरिंग की है सड़क पर गोलियों के खाली खोखे पड़े हुए है ,चारों तरफ खून ही खन सड़क पर फैल हुआ है , फायरिंग करने वाले बिना नबर की बाइक में आए थे , पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


