[ रिपोर्टर — सुरज पुरेना ]
बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने किरारी निवासी राजू सिंह और चंद्रकांत पर जनपद पंचायत कार्यालय के भीतर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हमलावर बाइक से पहुंचे थे और वारदात के बाद फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 10 से 12 राउंड फायरिंग की गई, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। गोली लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना के दौरान जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह भी कार्यालय में मौजूद थे। गोलीबारी शुरू होते ही भगदड़ मच गई और कर्मचारी किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले। सूचना मिलते ही मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश ताडेकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर गोलियों के खोखे बरामद किए।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामला सुपारी किलिंग या पुरानी रंजिश से जुड़ा हो सकता है। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। थाना प्रभारी हरीश ताडेकर ने बताया, “घटना में शामिल बदमाशों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है, जल्द गिरफ्तारी होगी।” वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है, प्रशासन अलर्ट पर है।


