करहीकछार के ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासीयो ने अवैध बेजा कब्जा के लेकर जनदर्शन में कलेक्टर को सोपा ज्ञापन
बिलासपुर कोटा ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासीयो करही कछार के द्वारा नदीं की भूमि में अवैध बेजा कब्जा कर विस्तारित अवरुद्ध को रिक्त कराये जाने के लिये बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया !

करहीकछार निवासी फूलचंद निषाद खास ग्राम करहीकछार प. न. क. 14 राजस्व निगम मंडल व तहसील बेलगहना जिला बिलासपुर खसरा नं. 204/1 में करीब 7.00 एकड़ को फुल चंद निषाद के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया जिससे ग्राम का चारागाह आने जाने का रास्ता प्रभावित हो रहा है, नदी आने जाने के रास्ता भी अवरूध कर लिया है तथा बीजली विभाग से मिली भगत कर नदी की भूमि में अनाधिकृत रूप से खम्भा गडवा लिया गया है ग्राम वासियों द्वारा मना करने पर विवाद करने पर वाद विवाद करने लगता है

अपने परिवार के सदस्य को खड़ा कर अन्य प्रकरण में फसाने का धमकी देता है ग्राम वासियों ने कलेक्टर से गुहार लगाई की नदी की शासकीय भूमि को एवं अवैध कब्जा को जल्द से जल्द मुक्त कराया जाऐ कार्रवाई न होने पर जन आंदोलन की चेतावनी


