[ रिपोर्टर — सुरज पुरेना ]
बिलासपुर न्यूज। ऐसा लगता है कि प्रशासन खुद तनाव पैदा करने प्रयास कर रहा, लिंगियाडीह में निगम का अमला बुधवार को फिर सर्वे करने पहुँचा, घरों- घर दरवाजा खटखटाकर रहवासियों से राशन कार्ड, आधार कार्ड मांगे पर पूछने पर किसी ने एसआईआर के तहत मतदाता सूची की जांच करने तो किसी ने व्यवस्थित बसाहट और पुनर्वास के लिए सर्वे और नापजोख करना बताया जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल रहा मौके पर बड़ी संख्या में लेडिस और जेंट्स पुलिस बल तैनात रहा।
खलबली तब मची जब अमला फिर टेप लेकर नापजोख करते हुए राशन कार्ड और आधार कार्ड के जरिये मकानों की नम्बरिंग और रजिस्टर करने लगा। महिलाओ ने इसका विरोध किया कि जब मतदाता सूची को दुरुस्त करने आये है तो नापजोंख क्यो…? और कितना नापेंगे कितनी बार तोड़फोड़ कर परेशान करेंगे…
वही मीडिया के पूछने पर निगम के एक कर्मचारी ने मतदाता सूची का सर्वे करने की बात कही,तो दूसरे ने व्यवस्थित बसाहट और पुनर्वास के लिए सर्वे करने की बात कही।
बांग्लादेशी- पाकिस्तानी कहने पर भड़के
महिलाओ ने बताया कि आधार और राशनकार्ड न देने पर कर्मचारियों ने उन्हें बंगलादेशी और पाकिस्तानी कहा जिससे आक्रोश और भड़का।
इस मामले में निगम के जोन क्रमांक 7 के जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा को भी कॉल कर उनसे चर्चा का प्रयास भी किया गया परन्तु उन्होंने कॉल ही रिसीव नही किया जिससे स्थिति स्पष्ट नही हो सका।


