[ रिपोर्टर — सुरज पुरेना ]
बिलासपुर न्यूज। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज और अग्रवाल समाज के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणियों से पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया है। प्रदेश के सभी जिलों में समाज के लोगों ने धरना-प्रदर्शन, नारेबाजी करते हुए कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा, और ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है जो समाज में विभाजन और तनाव फैलाने का काम कर रहे हैं।

बिलासपुर में भी उग्र सिंधी समाज ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर दंड देने की मांग की है। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि क्रांति सेना प्रमुख ने उनके इष्टदेव वरुण देव झूलेलाल महाराज के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी की और सिंधी समाज को पाकिस्तानी कहकर उनकी आस्था और अस्मिता का अपमान किया है।
सिंधी समाज ने कहा कि देश की स्वतंत्रता और निर्माण में सिंधियों का ऐतिहासिक योगदान रहा है। इस तरह के बयान मानसिक दिवालियापन और समाज विरोधी सोच को दर्शाते हैं। पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत ने कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपकर अमित बघेल पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही समाज ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को भी शिकायत की प्रति भेजकर राज्य स्तर पर कठोर कदम उठाने की अपील की है।


