संवाददाता सूरज वाधवानी
ग्राम कड़ार में 24.70 लाख रुसे निर्मित. होने वाले महतारी सदन का किया भूमिपूजन
महतारी सदन माताओं-बहनों की शक्ति, सम्मान और आत्मनिर्भरता का नया केंद्र : कौशिक

पूर्व विधानसभा धरम लाल कौशिक ने आज बिल्हा विकासखंड के ग्राम कड़ार में 24.70 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले महतारी सदन के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विधिवत भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए. कहा. कि महतारी सदन का निर्माण ग्रामीण क्षेत्र की माताओं–बहनों को सुरक्षित, सशक्त और उपयोगी सामुदायिक भवन उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस भवन के माध्यम से महिला समूहों की गतिविधियों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, सामाजिक आयोजनों तथा सामुदायिक बैठकों को एक सुव्यवस्थित स्थान प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा. कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और उत्थान के लिए जिस प्रकार से सरकार निरंतर कार्य कर रही है, उसी की कड़ी में महतारी सदन जैसे महत्वपूर्ण निर्माण ग्रामीण विकास को और अधिक गति प्रदान करेंगे। महतारी सदन योजना छत्तीसगढ़ को महिला-केंद्रित विकास का मॉडल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। महतारी सदन केवल महिलाओं की तरक्की का आधार ही नहीं बनेगा, बल्कि यह पूरे प्रदेश की तरक्की का आधार बनेगा। उन्होंने कहा कि यह महतारी सदन माताओं-बहनों की शक्ति, सम्मान और आत्मनिर्भरता का नया केंद्र होगा। महतारी सदन शिक्षा, कौशल और उद्यमिता के द्वार खोलेंगे।


