पालना सहायिका के रिक्त पद पर आवेदन 4 दिसंबर तक
बिलासपुर, 20 नवम्बर 2025/एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 22 डा. भीमराव अम्बेडकर नगर अंतर्गत पालना केंद्र पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग परिसर हेतु पालना सहायिका के रिक्त 1 पद पर 4 दिसंबर 2025 तक आवेदन किये जा सकते है। सहायिका पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास एवं संबंधित वार्ड निवासी होना आवश्यक है। आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।


Jiiliasia, ready for an Asian-themed adventure! Hope the gameplay is smooth and the payouts are sweet. Let’s see what’s in store. Give it a whirl here jiiliasia