आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर आवेदन 4 दिसम्बर तक
बिलासपुर, 20 नवम्बर 2025/एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी अंतर्गत वार्ड 46 गणेश नगर के आंगनबाड़ी केंद्र क्र. 170 नयापारा गणेशनगर एवं वार्ड क्र 67 विद्यासागर नगर के केंद्र क्र. 80 लोधीपारा सरकंडा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1-1 रिक्त पदों पर 4 दिसम्बर 2025 तक आवेदन किये जा सकते है। रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी तथा निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी गई हैं। इच्छुक आवेदिका कार्यालयीन समय में बंद लिफाफा अथवा पंजीबद्ध डाक से आवेदन पत्र जमा कर सकती है


