मनरेगा के तहत् रोजगार दिवस सृजन करने में जिला बिलासपुर प्रदेश में अव्वल
बिलासपुर,01 दिसंबर,2025/राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के तहत् जिला बिलासपुर द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रदेश में सर्वाधिक मानव दिवस सृजन किया गया है। आज दिनांक की स्थिति में जिला बिलासपुर द्वारा 32.30 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है जो कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले को प्रदाय लक्ष्य 40.30 लाख मानव दिवस के विरूद्ध 80 प्रतिशत तक की उपलब्धि माह नवम्बर 2025 तक पूर्ण कर लिया गया 32.30 लाख मानव दिवस सृजन कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। जिले द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह नवम्बर तक 83609 परिवारों के 137423 पंजीकृत श्रमिकों को रोजगार प्रदाय करते हुए 7861.38 लाख रूपये का मजदूरी भुगतान श्रमिकों को किया गया है।
महात्मा गांधी नरेगा एक मांग आधारित योजना है जिससे ग्रामीण अकुशल श्रमिकों को ग्राम पंचायत स्तर पर ही रोजगार के माध्यम से कार्य प्रदाय कराया जाता है। जिससे न केवल ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो पाता है अपितु रोजगार सृजन के साथ सर्वजनिक एवं निजी परिसम्पत्तियों का सृजन किया जाता है।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिले द्वारा जल संग्रहण एवं जल सरक्षण को प्राथमिकता के दृष्टिगत रखते हुए रिचार्ज पिट, चैकडेम, सैन्डफिल्टर, डबरी निर्माण कार्य, नवीन तालाब निर्माण कार्य, तालाब गहरीकरण निर्माण कार्य, कच्ची नाली निर्माण कार्य, कूप निर्माण कार्य के कार्य कराये गये है इसके अतरिक्त मुख्य रूप से प्राधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास निर्माण कार्य, आंगनबाडी भवन निर्माण, उचित मूल्य दुकान निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य इत्यादि निर्माण कार्य कराये गये है।




Alright gamers, I’ve been searching for a reliable h555gamedownload site. Found h555gamedownload.net. Gonna give it a spin! h555gamedownload