आमजन को भयभीत करने वाला तलवारबाज आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर (कोनी): वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर, अपराधों पर अंकुश लगाने की मुहिम के तहत कोनी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो सरेआम तलवार लहराकर लोगों को डरा-धमका रहा था।

पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सेमरताल, धान मंडी के सामने एक व्यक्ति तलवार लहराकर आमजनों में भय का माहौल बना रहा है। सूचना मिलते ही कोनी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की।

मौके पर, पुलिस ने आरोपी जय प्रकाश मानिकपुरी (उम्र 39 वर्ष, निवासी सेमरताल) को पकड़ा। उसके कब्जे से 34 इंच लंबी लोहे की एक तलवार बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी तलवार से संबंधित कोई वैध कागजात या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका।
अवैध हथियार रखने और सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में, आरोपी जय प्रकाश मानिकपुरी के विरुद्ध थाना कोनी में धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। विधिवत गिरफ्तारी के बाद, आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

कोनी पुलिस की अपील: नागरिकों से अनुरोध है कि वे अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस स्टेशन या डायल 112 पर दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।



K9game is my secret weapon for unwinding after work. Gets my mind off things. Give it a shot, you need this k9game.