बिलासपुर के त्रिलोक चंद्र श्रीवास: लगातार चौथी बार बने AICC के राष्ट्रीय महासचिव
बिलासपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से कांग्रेस के कद्दावर नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। उन्हें लगातार चौथी बार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के पिछड़ा वर्ग विभाग का राष्ट्रीय महासचिव (नेशनल कोऑर्डिनेटर) नियुक्त किया गया है। यह उनकी असाधारण कार्यकुशलता और संगठन के प्रति अटूट समर्पण का प्रमाण है।

यह नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय महासचिव श्री के. सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के माध्यम से की गई है। किसी एक व्यक्ति को लगातार चौथी बार कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर पर इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलना, श्री श्रीवास की योग्यता और निरंतर सक्रियता को दर्शाता है।

संगठन में व्यापक अनुभव
त्रिलोक चंद्र श्रीवास का संगठनात्मक अनुभव अत्यंत विस्तृत रहा है। वह पूर्व में भी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक महासचिव रह चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी बिहार, उत्तर प्रदेश, और गुजरात के प्रदेश प्रभारी के तौर पर भी सफलतापूर्वक कार्यभार संभाला है।

वर्तमान में, वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव के पद पर भी कार्यरत हैं। जिला और प्रदेश स्तर पर दो दर्जन से अधिक दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने का उनका अनुभव उनकी बहुमुखी प्रतिभा को सिद्ध करता है। बिलासपुर जिले की बेलतरा विधानसभा से वह विगत पाँच बार से प्रबल दावेदार रहे हैं।
आभार व्यक्त किया
अपनी महत्वपूर्ण नियुक्ति पर, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया है। उन्होंने विशेष रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, तथा पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जय हिंद का धन्यवाद किया। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, और अन्य वरिष्ठ राष्ट्रीय नेताओं जैसे श्री तारीख अनवर, कैप्टन अजय सिंह यादव, श्री पी. एल. पुनिया और सचिन पायलट के प्रति भी अपनी कृतज्ञता प्रकट की है।
श्री श्रीवास की यह लगातार चौथी नियुक्ति, राष्ट्रीय स्तर पर बिलासपुर और छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने वाली एक बिग ब्रेकिंग खबर है।



Jllodicom, sounds kinda unique. What’s on offer? Gotta check it out. Always looking for something new. Take a look here jllodicom