अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्रवाई!
बिलासपुर: तारबाहर पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेच रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में देसी शराब और घटना में प्रयुक्त स्कूटी जब्त की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देशानुसार, जिले में अवैध शराब की बिक्री और इससे जुड़े अपराधों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में, थाना तारबाहर प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी।
टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्कूटी पर अवैध रूप से देसी प्लेन और मसाला शराब बेचने के लिए ले जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सीएमडी चौक के पास स्वदेशी प्लाजा के सामने घेराबंदी की।
पुलिस ने एक्टिवा क्रमांक CG 10 BD 3328 पर सवार व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली। स्कूटी की डिक्की और एक थैले से 65 नग देशी शराब (प्रत्येक 180 एमएल) बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी का नाम:
- महावीर कौशिक (उम्र 58 वर्ष, निवासी- ग्राम खम्हरिया, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर, छ.ग.)
पुलिस ने आरोपी महावीर कौशिक के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जब्त माल में 65 नग अवैध शराब और स्कूटी शामिल है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।



Okay, SuperKingPHcom… It’s alright. Not the flashiest, but it gets the job done. Decent games, could be better promos tho. Try it superkingphcom if you’re bored.