संभागायुक्त और कलेक्टर ने गहन पुनरीक्षण कार्य का लिया जायज़ा
तीन विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
बीएलए प्रतिनिधियों को अभियान में सहयोग करने की अपील
बिलासपुर, 30 नवंबर 2025/संभागायुक्त श्री सुनील जैन और कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दौरा कर मत मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य का फील्ड स्तर पर जायजा लिया। उन्होंने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र और बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा मतदान केन्द्रों का दौरा कर प्रगति की जानकारी ली। बीएलओ के कार्यों की मौके पर समीक्षा की गई और उन्हें जरूरी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने शहर के गोंड पारा इलाके में पदयात्रा कर लोगों को अभियान के संबंध में जागरूक भी किया। कुछ बचे हुए मतदाताओं के घर भी पहुंचकर जल्द गणना पत्रक भरकर जमा करने का अनुरोध किया।
कमिश्नर श्री जैन ने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के गोंडपारा के अलावा बंधवापारा, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के बिरकोना और बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हिर्री पहुंचकर बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण किया। देखा गया कि अभियान में राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए रुचि नहीं दिखा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान एक भी बीएलए मौजूद नहीं पाए गए। कमिश्नर श्री जैन ने कहा कि बीएलओ उन्हें उपस्थिति के लिए लिखित में सूचना दें। मृत मतदाता अथवा शिफ्टेड मतदाताओं के लिए बनाए गए पंचनामा ए अन्य लोगों के साथ उनका भी दस्तखत जरूर लिया जाए। श्री जैन ने कुछ बीएलओ से अपने समक्ष गणना पत्रक का डिजिटाइज़ भी कराया। हिर्री की बीएलओ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता मरकाम ने तत्परता पूर्वक महज एक मिनट में डिजिटीकरण करके अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया। श्री जैन ने श्रीमती मरकाम के काम की सराहना की। बंधुवापारा की सावित्री यादव ने बताया कि उन्होंने परिवार के सभी लोगों का गणना पत्रक बीएलओ के पास जमा कर दिया हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस कार्य में जी जान से जुटी हुई हैं। उनके सहयोग से फॉर्म भरे हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के अगले चरण में लोगों को दावा आपत्ति का मौका भी मिलेगा। कलेक्टर ने बीएलओ से उनकी समस्याएं भी सुनी और निराकरण किया। उन्होंने कहा कि अब पूरा ध्यान बचे हुए मतदाताओं पर फोकस करें। एक भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित नहीं होने चाहिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी,एसडीम मनीष साहू, आकांक्षा त्रिपाठी, तहसीलदार गरिमा ठाकुर, श्री साय भी उपस्थित थे।



Alright y’all, found lago777comloginregister.com. Looks like it’s a place to log in and register for something. If you’re looking for that, lago777comloginregister might be what you need.