सरकंडा पुलिस का ‘डबल धमाका’: 48 घंटे के भीतर दो बड़ी चोरियों का पर्दाफाश, लाखों के जेवर और कैश के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर/सरकंडा:अपराधियों के हौसले पस्त करने और शहर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में सरकंडा पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता साबित की है। पुलिस की सक्रियता और सटीक सूचना तंत्र के चलते क्षेत्र में हुई चोरी की दो बड़ी वारदातों को महज 48 घंटों के भीतर सुलझा लिया गया है।
मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के खमतराई इलाके का है, जहाँ शातिर चोरों ने सूने मकान और खुली खिड़कियों को अपना निशाना बनाया था।
क्या था पूरा मामला?
बीते दिनों खमतराई में चोरी की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं थीं।

पहला मामला: प्रार्थी प्रकाश यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 10 नवंबर की रात उनके कमरे की खुली खिड़की से अज्ञात चोर ने नकद, मोबाइल और सोने का मंगलसूत्र (कीमत करीब ₹51,675) पार कर दिया।
दूसरा मामला: प्रार्थी लालाराम केंवट जब ई-रिक्शा चलाने गए थे, तब उनके बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और नगदी सहित करीब ₹60,000 का सामान चोरी कर लिया।
पुलिस का एक्शन और गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकंडा पुलिस ने तत्काल अपनी टीम को अलर्ट किया। मुखबिरों का जाल बिछाया गया और साइबर सेल की मदद ली गई। पुलिस की यह मेहनत रंग लाई जब 1 दिसंबर को सूचना मिली कि खमतराई काली मंदिर के पास दो युवक चोरी का मोबाइल बेचने की फिराक में हैं।
बिना वक्त गंवाए पुलिस टीम ने घेराबंदी की और मुख्य आरोपी शिवराज यादव (23 वर्ष) व उसके एक नाबालिग साथी को धर दबोचा। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
बरामदगी और संदेश
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया शत-प्रतिशत मशरूका बरामद कर लिया है, जिसकी कुल कीमत ₹1,11,675 आंकी गई है। इसमें सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल और नगदी शामिल हैं।
सरकंडा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल पीड़ितों को राहत दी है, बल्कि अपराधियों को यह कड़ा संदेश भी दिया है कि कानून के हाथ अब पहले से ज्यादा लंबे और तेज हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस (BNS) की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
(अपने शहर की हर छोटी-बड़ी खबर और पुलिस की ऐसी ही सराहनीय पहलों को जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें



Ready to roll the dice at 7betcasino! I’m expecting a smooth experience and some exciting games. Let’s see if lady luck is on my side! Check it out: 7betcasino