वर्ष समाप्ति से पूर्व बिलासपुर रेंज पुलिस अधीक्षकों की अपराध समीक्षा बैठक: आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने दिए कड़े निर्देश
बिलासपुर, 3 दिसंबर 2025 बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉ. संजीव शुक्ला ने वर्ष की समाप्ति से पूर्व आज एक महत्वपूर्ण अपराध समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक (एसपी) शामिल हुए। बैठक का मुख्य फोकस वर्ष 2023, 2024 और 2025 के आपराधिक आँकड़ों की गहन समीक्षा तथा 31 दिसंबर 2025 तक लंबित मामलों के त्वरित और प्रभावी निराकरण पर रहा।

लंबित मामलों के निराकरण हेतु लक्ष्य निर्धारित
आईजी डॉ. शुक्ला ने सभी पुलिस अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वर्ष की समाप्ति से पूर्व लंबित अपराध, चालान, मर्ग (अनैसर्गिक मृत्यु जांच), शिकायतें, विभागीय जाँच तथा अनसुलझे प्रकरणों के निराकरण के लिए तत्काल लक्ष्य निर्धारित किया जाए और उनका प्राथमिकता के आधार पर निराकरण सुनिश्चित किया जाए। यह वर्ष के अंत तक पुलिसिंग की दक्षता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
नवीन कानूनी पोर्टलों पर कार्य की समीक्षा
बैठक में ई-साक्ष्य, ई-संमस, नेटग्रिड, क्राईमेक, समन्वय पोर्टल, आई.ओ. मितान और एनसीसीआरपी पोर्टल जैसे नवीन कानूनों से संबंधित डिजिटल पोर्टलों पर विभिन्न जिलों द्वारा की जा रही प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। आईजी ने इन डिजिटल पहलों के प्रभावी उपयोग पर ज़ोर दिया ताकि जाँच प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और गति लाई जा सके।
संगठित अपराधों पर सख्ती
आईजी ने संगठित अपराधों के खिलाफ़ शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाने के निर्देश दिए। विशेष रूप से:
अवैध शराब पर पूर्ण प्रतिबंध: अवैध शराब की डिमांड और सप्लाई चेन पर लगातार निगरानी रखने तथा इसे पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के सख्त निर्देश दिए गए। आबकारी मामलों में आदतन अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया।
जुआ-सट्टा पर अंकुश: जिलों में संगठित जुआ-सट्टा जैसे सामाजिक बुराईयों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

मादक पदार्थ नष्टीकरण: ज़ब्त किए गए मादक पदार्थों का नष्टीकरण 31 दिसंबर 2025 से पूर्व नियमानुसार करने के लिए निर्देशित किया गया।
बेसिक पुलिसिंग और अनुशासन पर विशेष बल
आईजी डॉ. शुक्ला ने बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए भी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए:
महिलाओं और बच्चों के मामले: महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों में तत्काल संज्ञान लेकर कानून-सम्मत कार्रवाई करने को कहा गया।
संपत्ति संबंधी अपराध: संपत्ति संबंधी अपराधों की रिपोर्ट पर तुरंत एफआईआर दर्ज करने, त्वरित निराकरण करने तथा अपहृत संपत्ति की शत-प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। चोरी के मामलों के निकाल के लिए विशेष टीम बनाकर कार्य करने को कहा गया।
सड़क दुर्घटनाएँ: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रभावी कदम उठाने तथा पशु तस्करी, आबकारी एवं एनडीपीएस मामलों में ज़ब्त वाहनों को राजसात कराने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बीट पुलिसिंग: थानों में बीट पुलिसिंग सिस्टम की समीक्षा की गई और इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।
चरित्र/पासपोर्ट सत्यापन: लंबित चरित्र सत्यापन और पासपोर्ट संबंधी प्रकरणों का निराकरण वर्ष की समाप्ति से पूर्व करने के लिए निर्देशित किया गया।
प्रतिबंधात्मक कार्रवाई: प्रतिबंधात्मक कार्रवाई (जैसे कि बाउण्ड ओव्हर) में वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस बल में अनुशासन
आईजी ने पुलिस बल में पूर्ण अनुशासन बनाए रखने पर विशेष ज़ोर दिया। उन्होंने सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता के लिए संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार त्वरित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
पर्यवेक्षण और जवाबदेही:
नगर पुलिस अधीक्षक/पुलिस अनुविभागीय अधिकारी को नियमित टास्क देकर अधिक जवाबदेह बनाया जाए।
पर्यवेक्षणकर्ता राजपत्रित अधिकारी अपने संबंधित थानों के कार्यों की प्रतिदिन नियमित मॉनिटरिंग करें और अधीनस्थों को उचित दिशा-निर्देश प्रदान करें।
वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त सभी निर्देशों को अधीनस्थों तक साझा करना और उनका अनुपालन सुनिश्चित करना आवश्यक है।
आईजी ने आपराधिक प्रकरणों में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
समीक्षा बैठक में बिलासपुर रेंज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्री अंजनेय वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही श्री सुरजन राम भगत, पुलिस अधीक्षक सक्ती श्री प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री उमेश कश्यप और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, सहित रेंज कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।



Just signed up on AE888AEL1, and so far, so good! The site’s pretty slick, games load fast, and they seem to have a decent selection. Hoping for some good luck! Check ’em out: ae888ael1