बुनकर सहकारी सोसाइटी का निर्वाचन कार्यक्रम जारी
बिलासपुर, 5 दिसम्बर 2025/बुनकर सहकारी सोसाइटी मर्या. बिलासपुर का निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार संचालक मंडलों के सदस्यों के निर्वाचन के लिए 8 दिसम्बर को नामांकन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। 19 दिसम्बर को आमसभा आहूत कर निर्वाचन हेतु मतदान एवं मतगणना और 29 दिसम्बर को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा।



Sign-up and login are very simple, so I am very happy to recommend fb777registerlogin. It’s great for an evening of fun! Click fb777registerlogin