उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनीतिक दलों की बैठक
एसआईआर की प्रगति से अवगत कराया
बिलासपुर,5 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी ने राजनीतिक दलों की बैठक ली। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रगति से अवगत कराया। चुनाव आयोग द्वारा इस कार्य के लिए जारी संशोधित कार्यक्रम की भी जानकारी दी गई। बताया गया कि अब गणना पत्रक 11 दिसंबर तक भरे जाएंगे। 16 दिसंबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। इस पर 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक दावा / आपत्ति लिए जाएंगे। राजनीतिक दलों से अपने बीएलए को कार्यक्रम में भागीदारी निभाने और बीएलओ को सहयोग करने हेतु निर्देशित करने का आग्रह किया गया। उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया। इस अवसर पर इंडियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( एम) आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के अध्यक्ष और प्रतिनिधि उपस्थित थे।



Luckyph, well, let’s see if it lives up to its name lol. Okay, it keeps me busy and the features are nice! Maybe this will be your lucky day luckyph.