लिंगियाडीह के गरीब परिवारों के साथ खड़ी है कांग्रेस: त्रिलोक श्रीवास ने शासन की नीति को ‘तानाशाही’ बताया
बिलासपुर के लिंगियाडीह क्षेत्र में वर्षों से निवास कर रहे गरीब परिवारों के मकानों को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस और पूर्व में की गई कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन की इस कार्यवाही को ‘तानाशाही पूर्ण नीति’ करार दिया और इस मुद्दे पर चल रहे जन आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है।

50 वर्षों से निवासरत लोगों को उजाड़ने का प्रयास
राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पद पर कार्यरत श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने आज लिंगियाडीह में अतिक्रमण से प्रभावित परिवारों और स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे धरना स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि कई परिवार 50 वर्षों से भी अधिक समय से यहाँ घर, मकान, और दुकानें बनाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसे लोगों को अचानक हटाने के लिए नोटिस जारी करना, और इससे पहले 173 मकानों को तोड़ना, सीधे तौर पर गरीबों के अधिकारों का हनन है।

श्री श्रीवास ने कहा कि वे बेलतरा विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे बिलासपुर जिले के आम जनमानस के सुख-दुख के लिए वर्षों से संघर्षरत हैं। उन्होंने प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया कि वह और उनके सहयोगी इस आंदोलन में उनके ‘कंधे से कंधा मिलाकर’ खड़े रहेंगे और गरीबों के मकानों को टूटने से बचाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे।
अग
र मैं विधायक होता तो यह स्थिति नहीं बनती’
कांग्रेस नेता श्री श्रीवास ने मौके पर मौजूद जनता से बात करते हुए वर्तमान विधायक और शासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने दुःख व्यक्त करते हुए कहा, “यदि मैं इस क्षेत्र का विधायक रहता तो आज यह भयावह स्थिति निर्मित नहीं होती।” उनका यह बयान स्थानीय लोगों के प्रति उनकी गहन संवेदनशीलता और इस मुद्दे को लेकर उनके राजनीतिक संकल्प को दर्शाता है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी लड़ाई पिछले 25 वर्षों से भी अधिक समय से गरीबों और आम जनता के हक के लिए जारी है, और जब तक यह लड़ाई सफल नहीं होती, तब तक उनका संघर्ष अनवरत जारी रहेगा। उनका मानना है कि शासन को इस मानवीय संकट को संज्ञान में लेते हुए एक सकारात्मक और स्थायी समाधान निकालना चाहिए, न कि केवल बलपूर्वक गरीबों को बेघर करना चाहिए।
आंदोलन को मिला पूर्ण समर्थन
श्री त्रिलोक श्रीवास ने यह स्पष्ट किया कि इस पूरे जन आंदोलन को उनका और उनके सभी सहयोगियों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। इस अवसर पर उनके साथ श्री दिलीप पाटिल, श्री मानिकपुरी, श्री मिश्रा, पंडित जितेंद्र शर्मा, आयुष सिंह, राज ठाकुर, पवन सिंह, प्रदीप सिंह ठाकुर, सोनू कश्यप, विनोद यादव, रामेश्वर केसरी, अमित सोनकर, राजू कश्यप, दीपक नादम सहित क्षेत्र के सैकड़ों रहवासी उपस्थित थे, जो इस बात का प्रमाण है कि यह मुद्दा अब एक बड़ा जन आंदोलन का रूप ले चुका है।
लिंगियाडीह के लोगों की यह लड़ाई अब सिर्फ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं, बल्कि गरीबों के सम्मान और उनके आवास के अधिकार की लड़ाई बन गई है, जिसे कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने सामने आकर नेतृत्व प्रदान किया है।



Been trying to login to WinWinCasino, hope this link works! I’m ready to win! Try it as well: winwincasinologin