अनुकम्पा नियुक्ति के पूर्व दावा-आपत्ति आमंत्रित
बिलासपुर, 8 दिसम्बर 2025/जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण के निराकरण के क्रम में आमजनों से दावा-आपत्ति आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक व्यक्ति 7 दिवस के भीतर स्वयं उपस्थित होकर अथवा बंद लिफाफे में पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जानकारी दे सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बिल्हा के खैरा डगनिया निवासी ज्योतिश कुमार ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन किया है। उनके पिता स्वर्गीय संतोष कुमार मोहिते शिक्षक एलबी के पद पर मिडिल स्कूल डंगनिया में कार्यरत थे। यदि आवेदक परिवार के कोई सदस्य शासकीय सेवा में हों अथवा उनके विरूद्ध कोई आपराधिक मामला न्यायालय में विचाराधीन हों या अन्य कोई आपत्ति या जानकारी इस दौरान दे सकते हैं।


