21 दिसम्बर को बूथों में पिलाई जायेगी पोलियो दवा
बिलासपुर, 8 दिसम्बर 2025/राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर 21 दिसम्बर को बूथों में पल्स पोलियों की दवा पिलाई जायेगी। शून्य से 5 बरस तक के सभी बच्चों को यह पोलियों ड्राप्स पिलाया जाना है। इसके बाद भी यदि कुछ बच्चे छूट जाएं तो उन्हें 22 एवं 23 दिसम्बर को उनके घर पहुंचकर पोलियो की खुराक दी जायेगी। कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में अभियान की तैयारी हेतु टीएल मीटिंग के बाद मंथन सभाकक्ष में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई है। सीएमएचओ ने सभी संबंधित अधिकारियों, एनजीओ, आईएमए, मितानिन समन्वयकों को बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होने का आग्रह किया है।


