कोनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब ज़ब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर (छत्तीसगढ़): ज़िले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने की मुहिम के तहत, बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के सख्त निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन में, थाना कोनी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।
अवैध रूप से शराब का धंधा करने वालों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत, दिनांक 10/12/25 को थाना कोनी पुलिस को एक महत्वपूर्ण मुखबिर सूचना प्राप्त हुई। सूचना के अनुसार, ग्राम कछार स्थित कचरा फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति अवैध देशी शराब लेकर ग्राम कछार की ओर जा रहा था।
सूचना मिलते ही, कोनी थाने की टीम तत्काल हरकत में आई और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। पुलिस ने ग्राम कछार की ओर जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसके हाथ में एक झोला था। झोले की तलाशी लेने पर, पुलिस को 39 पाव देशी प्लेन शराब मिली। प्रत्येक शीशी में 180-180 ML शराब भरी हुई थी। ज़ब्त की गई इस शराब की कुल कीमत 3,120 रुपये आँकी गई है।
पूछताछ में, आरोपी ने अपना नाम विक्रम पटेल (पिता बिहारी पटेल, उम्र 25 साल, निवासी ग्राम कछार, थाना कोनी, जिला बिलासपुर) बताया। आरोपी विक्रम पटेल शराब रखने के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज़ या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका।

कोनी पुलिस ने ज़ब्त की गई देशी प्लेन शराब को विधिवत पुलिस कब्ज़े में लिया और आरोपी विक्रम पटेल के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को आगे की न्यायिक कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड पर पेश किया गया है।
कोनी पुलिस की अपील: अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने में सहयोग करें
कोनी पुलिस आम नागरिकों से यह अपील करती है कि वे अपने आस-पास हो रहे अवैध कार्यों और अपराधिक गतिविधियों की सूचना देने में पुलिस का सहयोग करें। अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अपराधों से जुड़ी कोई भी जानकारी आप तुरंत अपने स्थानीय थाना या डायल 112 पर दे सकते हैं। आपकी सक्रिय भागीदारी से ही ज़िले में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जा सकेगा।


