चरित्र शंका में पत्नी की हत्या: फरार आरोपी पति कोनी पुलिस की गिरफ्त में
तत्काल कार्रवाई करते हुए, बिलासपुर पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को घटना के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
बिलासपुर, छत्तीसगढ़: कोनी पुलिस ने लोफ़दी फोकटपारा में हुए एक सनसनीखेज़ हत्या के मामले में तत्परता दिखाते हुए फरार आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 11.12.2025 को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जितेंद्र केवट (पिता लाला राम केवट, उम्र 35 साल, निवासी खपरी, थाना तखतपुर) ने अपनी पत्नी संतोषी केवट की चरित्र पर शंका के चलते लोहे के सब्बल से सिर पर वार कर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह को घटना से अवगत कराते हुए तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक भावेश शेंडे के नेतृत्व में तुरंत एक पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने संभावित स्थानों पर दबिश दी और आरोपी के दिगर राज्य भागने की फिराक में होने की सूचना पर सूझबूझ और अथक प्रयासों से उसे धर दबोचा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मर्ग और अपराध पंजीबद्ध किया था।
आरोपी जितेंद्र केवट को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है और उससे आगे की कानूनी कार्रवाई के संबंध में पूछताछ की जा रही है। कोनी पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई अपराध नियंत्रण में उनकी सक्रियता को दर्शाती है।


