बिलासपुर पुलिस का खौफ: हथियार लेकर घूमता युवक दबोचा गया, हुड़दंग मचाने वाले 12 अन्य आरोपी भी पहुंचे सलाखों के पीछे”
बिलासपुर जिले के थाना सिविल लाईन क्षेत्र में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शहर में अमन-चैन बनाए रखने और अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है।
1. आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई: धारदार हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तैयबा चौक, तालापारा क्षेत्र में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है और उसके पास जानलेवा हथियार है, जिससे किसी बड़ी घटना की आशंका बनी हुई थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना सिविल लाईन की टीम ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।
आरोपी का विवरण: मोहम्मद जुनेद पिता मोहम्मद अनीस (उम्र 21 वर्ष), निवासी भारतीय नगर, तैयबा चौक मस्जिद के पास, बिलासपुर।

बरामदगी: आरोपी के कब्जे से 01 नग लोहे का धारदार भुजालीनुमा हथियार बरामद किया गया है।
कानूनी कार्रवाई: पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
2. शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के संवेदनशील इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में सिविल लाईन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अशांति फैलाने, आम जनता को डराने-धमकाने और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले 12 व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने इन संदिग्धों को हिरासत में लेकर भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि न करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कानूनी पाबंदियां लगाई हैं।
हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के नाम:
मोहम्मद कलीम खान (35 वर्ष) – तालापारा
मोहम्मद अब्दुल्ला (27 वर्ष) – तालापारा
स्वराज कुर्रे उर्फ कंदा (20 वर्ष) – मिनीबस्ती, जरहाभाटा
करन कुर्रे (24 वर्ष) – मिनीमाता नगर, तालापारा
आकाश डहरिया (23 वर्ष) – मिनीमाता नगर, तालापारा
अरुण लहरे (25 वर्ष) – मिनीमाता नगर, तालापारा
प्रकाश टोंडे (31 वर्ष) – मिनीबस्ती, जरहाभाटा
विकास चतुर्वेदी (23 वर्ष) – मिनीबस्ती, जरहाभाटा
सूर्यदीप अंचल (22 वर्ष) – मिनीमाता नगर, तालापारा
दिलीप बंजारे (38 वर्ष) – मिनीबस्ती, जरहाभाटा
सुभाष कुर्रे (21 वर्ष) – मिनीबस्ती, जरहाभाटा
कृष्ण नारायण रात्रे (28 वर्ष) – शिवनाथ मार्ग

