एसएसपी रजनेश सिंह ने किया थाना सरकण्डा का औचक निरीक्षण; बेहतर कार्य पर पुलिसकर्मियों को मिला इनाम
बिलासपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा थाना सरकण्डा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य थाना स्तर पर लंबित मामलों की समीक्षा करना और पुलिसिंग की गुणवत्ता में सुधार लाना था। फरियादियों से सीधा संवाद और त्वरित न्याय

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाने में उपस्थित फरियादियों से सीधे बातचीत की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवेदनों का निराकरण त्वरित और प्रभावी ढंग से किया जाए ताकि आम जनता का पुलिस पर विश्वास सुदृढ़ हो।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी पुरस्कृत
एसएसपी ने थाने की विभिन्न शाखाओं का बारीकी से अवलोकन किया, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई: CCTNS: रिकॉर्ड संधारण और सभी फॉर्म अद्यतन (Updated) पाए जाने पर आरक्षक रविशंकर ध्रुव को इनाम देने की घोषणा हुई। सत्यापन कार्य: पासपोर्ट और चरित्र सत्यापन के मामलों को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए रीडर आरक्षक लालबहादुर कुर्रे के नाम की अनुशंसा की गई।
विवेचना: पुराने लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के लिए सउनि प्रवीण लाल और प्र.आर. राजेश्वर छत्री को सम्मानित किया गया। उनके पास वर्ष 2024 का कोई भी मामला लंबित नहीं पाया गया।
अपराध नियंत्रण हेतु सख्त निर्देश

क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर चर्चा करते हुए एसएसपी ने बीट गश्त बढ़ाने और चोरी/नकबजनी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जेल से छूटे अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए। इसी क्रम में आज ही 07 बदमाशों पर आर्म्स एक्ट और धारा 170 BNSS के तहत कार्रवाई की गई।
बेहतर टीम प्रबंधन के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य और आर्म्स एक्ट की प्रभावी कार्रवाई के लिए प्र.आर. विजय पाण्डे को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई। अंत में एसएसपी ने सभी विवेचकों को वर्ष के अंत तक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु प्रेरित किया।


I enjoy what you guys are up too. Such clever work and coverage! Keep up the excellent works guys I’ve added you guys to my blogroll.
I really like what you guys tend to be up too. Such clever work and exposure! Keep up the fantastic works guys I’ve added you guys to my own blogroll.
Incredible! This blog looks just like my old one! It’s on a completely different subject but it has pretty much the same layout and design. Great choice of colors!