कोनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही: सेंदरी और घुटकु क्षेत्र के 04 सूचीबद्ध बदमाश पुलिस हिरासत में”
बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र में आम जनमानस की सुरक्षा और क्षेत्र में स्थायी शांति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने अपराधियों के विरुद्ध एक बड़ा अभियान छेड़ा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में कोनी पुलिस ने क्षेत्र के चिन्हित 04 शातिर गुंडा बदमाशों के विरुद्ध सख्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजा है।
यह कार्यवाही कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले तत्वों के लिए एक स्पष्ट चेतावनी है कि पुलिस किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी।
कोनी थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसका मुख्य कार्य क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों की गतिविधियों पर सूक्ष्मता से नजर रखना और भविष्य में होने वाले किसी भी संभावित अपराध को रोकना है।
पुलिस का मानना है कि केवल अपराध के बाद कार्यवाही करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि ‘प्रीवेंटिव पुलिसिंग’ (निवारक पुलिसिंग) के माध्यम से अपराध घटित होने से पहले ही अपराधियों पर अंकुश लगाना अनिवार्य है।

धारा 170 BNSS के तहत बड़ी कार्यवाही
कोनी पुलिस को मुखबिरों और स्थानीय सूचना तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि क्षेत्र के कुछ आदतन अपराधी शांति व्यवस्था भंग करने और किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही की और घेराबंदी कर 04 संदेहियों को हिरासत में लिया।
इन व्यक्तियों के पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड और वर्तमान गतिविधियों को देखते हुए, पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 170 के अंतर्गत कार्यवाही की। इस धारा का मुख्य उद्देश्य किसी संज्ञेय अपराध को घटित होने से रोकना है।
कार्यवाही के दायरे में आए आरोपियों का विवरण:
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए और प्रतिबंधित किए गए व्यक्तियों की सूची निम्नलिखित है:
लक्की भारत (27 वर्ष), पिता: श्रीकांत भारत, निवासी: आवासपारा सेंदरी (काली मंदिर के पास)।
भोलू यादव उर्फ राकेश यादव (26 वर्ष), पिता: सरजू यादव, निवासी: गोदामपारा, कोनी।
भीमशंकर वर्मा (20 वर्ष), पिता: इतवारी वर्मा, निवासी: घुटकु, कोनी।
सुनील यादव (20 वर्ष), पिता: संतोष यादव, निवासी: यादवपारा, कोनी।
आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि
कोनी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने, नशीले पदार्थों का व्यापार करने या आम नागरिकों को डराने-धमकाने वाले तत्वों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि एक सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण का निर्माण हो सके।

