सेवादल ने मनाया कांग्रेस एवं सेवा दल का स्थापना दिवस राष्ट्रीय समन्वयक अशोक शुक्ला ने ली सदस्यता अभियान की बैठक

रायपुर-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने 28 दिसंबर को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं कांग्रेस सेवादल की स्थापना दिवस, राजीव भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया। सर्वप्रथम 11:00 बजे कांग्रेस भवन में ध्वज वंदन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। ध्वज वंदन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी थे, इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नेता सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल, राजेंद्र तिवारी, संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, सुबोध हरितावल, अशोक राज आहूजा, रायपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष पप्पू बंजारे, शहर अध्यक्ष श्री कुमार मेनन सहित कांग्रेस के अनेक नेता एवं कार्यकर्ता तथा सेवा दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे। श्री दीपक बैज ने 1885 में कांग्रेस की स्थापना के पश्चात आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के द्वारा किए गए संघर्षों तथा आजादी के पश्चात भारत के नवनिर्माण में कांग्रेस पार्टी एवं उनके नेताओं के योगदान के बारे में विस्तार से चर्चा किया, तत्पश्चात कांग्रेस भवन में कांग्रेस पार्टी के द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं ने अपने विचार रखें। इस अवसर पर कांग्रेस के अनेक नेता एवं कार्यकर्ता तथा सेवादल के कार्यकर्ता उपस्थित हुए l

इसके पश्चात 2:00 बजे से सेवादल की बैठक प्रारंभ हुई इस अवसर पर राष्ट्रीय समन्वयक अशोक शुक्ला ने अपने विचार रखते हुए कहा कि 1885 में कांग्रेस की स्थापना के पश्चात कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़कर देश को आजाद कराया जिसमें कांग्रेस के हजारों लोगों ने अपना बलिदान दिया, तथा आजादी के पश्चात भारत के नवनिर्माण में कांग्रेस नेताओं का विशेष कर प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह , सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के नेताओं द्वारा किए गए कार्यों का विस्तार से वर्णन किया।
वर्तमान स्थिति में केंद्र की भाजपा की सरकार के द्वारा वोट चोरी कर जिस प्रकार से सत्ता पर काबिज होकर लोकतंत्र एवं संविधान का गला घोटकर तानाशाही रवैया अपना रही है, ईडी और सीबीआई भेज कर विपक्ष को डराने और दबाने का प्रयास कर रही है ऐसे समय पर एकमात्र कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए भारी संघर्ष कर रहे हैं ऐसे समय पर कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कांग्रेस सेवादल को मजबूत होना पड़ेगा, जिसके लिए पूरे देश में कांग्रेस अध्यक्ष श्री खड़गे एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी के आदेश पर सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई जी ने पूरे देश में सेवादल की सदस्यता अभियान की शुरुआत की है इसी संदर्भ में राष्ट्रीय समन्वयक अशोक शुक्ला ने उपस्थित सेवादल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में सेवादल की सदस्यता लेने की अपील की तथा सदस्यता लेने की ऑनलाइन प्रक्रिया से सबको अवगत कराया l इस अवसर पर सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठन अरुण ताम्रकार ने नए पदाधिकारी की नियुक्ति की तथा उनसे अपनी कार्यकारिणी बनाने की बात कहते हुए अपने जिलों पर प्रशिक्षण शिविर आयोजन करने की बात कही अंत में उन्होंने सेवादल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को सेवादल स्थापना दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक सदस्यता लेने की बात करते हुए सभी सदस्यों को सेवादल की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रदेश महिला सेवादल अध्यक्ष श्रीमती मंजूलता आनंद, यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मनोरमा पाटेकर उपस्थित थे। प्रदेश के महासचिव एवं जिला अध्यक्षों ने भी अपने रिपोर्ट प्रस्तुत कर कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य संगठन श्री संतोष पांडे ने की तथा आभार प्रदर्शन महासचिव मनोज वर्मा ने किया l

