महिला एवं बाल विकास विभाग में संविदा भर्ती के लिए आवेदन 19 जनवरी तक
बिलासपुर, 29 दिसम्बर 2025/महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 19 जनवरी 2025 तक मंगाये गये है। भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण ईकाई, जिला स्तरीय चाईल्ड हेल्प लाईन यूनिट, शासकीय बाल देखरेख संस्थाओं एवं महिला सशक्तिकरण केंद्र हब में विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती की जानी है। इच्छुक आवेदक 19 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है। पदों के संबंध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.bilaspur.gov.in पर उपलब्ध है। इसके अलावा कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे स्थित कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।

