संवाददाता सुरज वाधवानी
चकरभाठा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हाईकोर्ट के पास चला सघन वाहन चेकिंग अभियान
बिलासपुर: सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु थाना चकरभाठा द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया। चकरभाठा थाना प्रभारी निरीक्षक श्री उमेश साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देर रात्रि हाईकोर्ट के समीप मुख्य मार्ग पर सघन घेराबंदी कर वाहनों की जांच की।
अभियान के दौरान पुलिस ने मुख्य रूप से उन चालकों को लक्ष्य बनाया जो शराब का सेवन कर वाहन चला रहे थे या बिना हेलमेट के सफर कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान:

नशे में ड्राइविंग: शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की गई।
बिना हेलमेट: हेलमेट न पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों को रोककर उन्हें भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी और हिदायत दी गई।
तीन सवारी (Triple Riding): एक ही बाइक पर तीन सवारी बैठने वालों पर भी चालानी कार्रवाई की गई।
निरीक्षक उमेश साहू ने स्वयं चालकों से संवाद करते हुए उन्हें समझाइश दी। उन्होंने कहा, “दुर्घटना कभी भी बताकर नहीं आती। हेलमेट आपकी सुरक्षा का कवच है, इसे बोझ न समझें।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल स्वयं के लिए बल्कि दूसरों की जान के लिए भी बड़ा खतरा है।

इस अभियान का एक सकारात्मक पहलू यह रहा कि पुलिस केवल दंडात्मक कार्रवाई तक सीमित नहीं रही। जो चालक हेलमेट पहनकर और सभी नियमों का पालन करते पाए गए, उन्हें थाना प्रभारी द्वारा शाबाशी दिया गया। पुलिस का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं, बल्कि आम जनता के भीतर सुरक्षा की भावना पैदा करना है।
थाना चकरभाठा ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह के आकस्मिक चेकिंग अभियान जारी रहेंगे। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ “सक्त कारवाही की जाएगी।

