संवाददाता सुरज वाधवानी
सेवा का संकल्प: चालिहो साहेब और एकादशी के पावन अवसर पर चकरभाटा के युवाओं ने किया रक्तदान
बिलासपुर/चकरभाटा: भक्ति, आस्था और सेवा का संगम आज चकरभाटा में देखने को मिला। चालिहो साहेब के पवित्र चालीसे और एकादशी के पावन पर्व के शुभ अवसर पर, सामाजिक सरोकारों में सदैव अग्रणी रहने वाले युवाओं के समूह ‘द लाइफलाइनर्स’ ब्लड ग्रुप ने सामूहिक रक्तदान कर मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
रक्तदान: जीवन का अनमोल उपहार
इस विशेष अभियान के तहत समूह के सदस्यों ने आशीर्वाद ब्लड बैंक में एकत्र होकर उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले युवाओं में मुख्य रूप से दीपक पंजवानी, विकास वासवानी, रूपेश दिनानी, विजय सिंगवानी, महेंद्र यादव और कीर्तन वर्मा शामिल रहे। इन युवाओं ने यह संदेश दिया कि उत्सव केवल पूजा-अर्चना तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि परोपकार ही सच्ची भक्ति है।

वरिष्ठ समाजसेवियों का प्रोत्साहन
इस पुनीत कार्य में चकरभाटा के वरिष्ठ समाजसेवी एवं ‘हंगर फ्री बिलासपुर’ के सक्रिय सहयोगी श्री चन्दर मंगतानी जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए अत्यंत प्रेरक विचार साझा किए।
मंगतानी जी ने कहा:
”विज्ञान ने आज बहुत प्रगति कर ली है, लेकिन आज भी रक्त बनाने की कोई मशीन, उपकरण या कारखाना नहीं बना है। यह केवल एक इंसान के शरीर से दूसरे इंसान को ही मिल सकता है। इसलिए रक्तदान सबसे बड़ा दान है। ‘द लाइफलाइनर्स’ ग्रुप के युवा जिस संवेदनशीलता और निस्वार्थ भाव से इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं, वह समाज के लिए प्रेरणादायी है।”
द लाइफलाइनर्स: सेवा ही परमो धर्म:
’द लाइफलाइनर्स’ ब्लड ग्रुप लंबे समय से क्षेत्र में आपातकालीन स्थितियों में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कार्यरत है। ग्रुप के सदस्यों का मानना है कि पर्व और त्योहार हमें दूसरों के काम आने की प्रेरणा देते हैं। एकादशी और चालिहो साहेब के दौरान किया गया यह दान कई परिवारों के लिए जीवन की नई उम्मीद बनकर उभरेगा।
सहयोग और आभार
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में आशीर्वाद ब्लड बैंक की मेडिकल टीम और हंगर फ्री बिलासपुर का विशेष तकनीकी व नैतिक सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में ग्रुप की ओर से सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

