बिलासपुर: बिग बैश लीग पर सट्टा खिलाते दो आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 06 जनवरी 2026 को पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित ‘बिग बैश लीग’ के एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम सिडनी थंडर मैच पर अवैध रूप से सट्टा खिलाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी और जप्ती:
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महाराणा प्रताप चौक और व्यापार विहार क्षेत्र में छापेमारी की गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अविनाश वाधवानी (मोपका निवासी) और आयुष अग्रवाल (विनोबा नगर निवासी) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 02 मोबाइल फोन, ऑनलाइन सट्टे के लेन-देन से संबंधित व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट और कुल 5,000 रुपये नगद बरामद किए हैं।

कार्यवाही का उद्देश्य:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर के निर्देशानुसार यह अभियान सट्टा सिंडिकेट को ध्वस्त करने के लिए चलाया जा रहा है। पुलिस अब इन आरोपियों के मोबाइल डेटा के जरिए इस नेटवर्क से जुड़े अन्य बड़े सटोरियों और खाईवालों की तलाश कर रही है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी ऐसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी।

