नागरिक सहकारी बैंक में 10 जनवरी को अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव
बिलासपुर, 7 जनवरी 2026/बिलासपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी सूचना के अनुसार बैंक की प्रथम सम्मिलन एवं निर्वाचन 10 जनवरी 2026 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी। यह बैठक सुबह 11 बजे से बृहस्पति बाजार स्थित बिलासपुर सहकारी गृह निर्माण समिति मर्यादित भवन (बैंक कार्यालय के ऊपर) आयोजित होगी। जिसके लिए गणपूर्ति आवश्यक है।
निर्वाचन के अंतर्गत अध्यक्ष के एक पद तथा उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित रायपुर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर, जिला सहकारी संघ मर्यादित बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ शहरी सहकारी बैंक फेडरेशन मर्यादित रायपुर के प्रतिनिधियों का भी चयन किया जाएगा। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र सुबह 11.30 बजे से 12.00 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। इसके बाद 12 से 12.30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 12.30 से 1 बजे तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो 1.30 से 2.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान समाप्त होते ही मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

