रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में “चावल उत्सव” एवं उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह का आयोजन
बिलासपुर, 7 जनवरी 2026/रजत जयंती वर्ष के अवसर पर 2 जनवरी से 9 जनवरी 2026 तक खाद्य विभाग की गतिविधियों के लिए विशेष सप्ताह निर्धारित है। इस विशेष सप्ताह में “चावल उत्सव” एवं “उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह” का आयोजन किया जा रहा है। इस अवधि में जिले की प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान में दुकान संचालक एवं हितग्राहियों की उपस्थिति में रजत जयंती चावल उत्सव आयोजित किया जा रहा है। साथ ही माह जनवरी 2026 का खाद्यान्न हितग्राहियों को वितरित किया जा रहा है।
खाद्य विभाग द्वारा शेष राशनकार्डधारियों एवं हितग्राहियों का ई-केवाईसी पूर्ण कराने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों में सूचना बोर्ड, स्टॉक पंजी, वितरण पंजी एवं चावल उत्सव पंजी को अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि रिकॉर्ड अद्यतन रहे और पारदर्शिता बनी रहे। उत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए उचित मूल्य दुकानों पर बैनर भी प्रदर्शित किए गए हैं। जिले में कुल 695 शासकीय उचित मूल्य दुकानें संचालित हैं, जिनके माध्यम से 5 लाख 67 हजार 317 राशनकार्डधारी परिवारों के 18 लाख 29 हजार 280 सदस्यों एवं हितग्राहियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है।

