थाना कोनी पुलिस की त्वरित कार्रवाई: लूट का आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार
बिलासपुर (छत्तीसगढ़) : 16 जनवरी, 2026 पुलिस द्वारा अपराधियों और गुंडागर्दी करने वाले तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोनी पुलिस ने लूट की एक गंभीर वारदात को सुलझाते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री पंकज कुमार पटेल व नगर पुलिस अधीक्षक (कोवाली) श्री गगन कुमार के मार्गदर्शन में यह सफलता प्राप्त हुई है।

घटना का विवरण
दिनांक 14 जनवरी, 2026 की रात्रि करीब 10:30 बजे, प्रार्थी तामेश्वर सोनी मार्क अस्पताल से ड्यूटी कर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। कोनी स्थित फॉरेस्ट कार्यालय के पास तीन अज्ञात युवकों ने लिफ्ट मांगी। प्रार्थी द्वारा गाड़ी धीमी करते ही आरोपियों ने मोटरसाइकिल का हैंडल पकड़कर उन्हें गिरा दिया और मारपीट कर उनके पास मौजूद 11,000 रुपये लूटकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोनी में अपराध क्रमांक 18/2026 धारा 127(1), 309(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदेही लक्ष्मण वंशकार उर्फ छोटू (उम्र 22 साल, निवासी इमली भाटा, सरकंडा) को हिरासत में लिया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि उसने अपने हिस्से के 4000 रुपयों में से 3000 रुपये खर्च कर दिए थे। पुलिस ने उसके कब्जे से 1,000 रुपये नगद बरामद किए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। प्रकरण के दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश सरगर्मी से जारी है।
कोनी पुलिस की जनअपील
बिलासपुर पुलिस आम जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध कार्यों में लिप्त अपराधियों की सूचना तत्काल स्थानीय थाने या डायल 112 पर दें। आपकी सतर्कता ही सुरक्षित समाज की नींव है।

