चोरी की गुत्थी सुलझाने में सरकंडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता; रिपोर्ट के चंद घंटों के भीतर आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर: पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना सरकंडा पुलिस ने चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर शत-प्रतिशत मशरूका बरामद किया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 15.01.2026 को प्रार्थिया श्रीमती ईतवारा बाई यादव (निवासी चांटीडीह) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह चना-मुर्रा बेचकर अपना जीवन यापन करती है। सुबह जब वह काम पर गई थी, इसी दौरान किसी अज्ञात चोर ने उनके सूने मकान का ताला तोड़कर भीतर रखे 1,15,000 रुपये नगद और आर्टिफिशियल ज्वेलरी चोरी कर ली थी। रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 64/2026, धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU) श्री अनुज कुमार एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईन) श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
- मुखबिर तंत्र का उपयोग: विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि संदेही हरि देवांगन को प्रार्थिया के घर के आसपास संदिग्ध अवस्था में देखा गया था।
- पूछताछ व बरामदगी: पुलिस ने घेराबंदी कर संदेही हरिशचन्द्र देवांगन उर्फ हरि को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गई पूरी रकम और सामान बरामद कर लिया है।
जप्त मशरूका (सामान)
- नगदी रकम: ₹1,15,000/- (एक लाख पंद्रह हजार रुपये)
- आर्टिफिशियल ज्वेलरी: 05 नग बजारू चूड़ी
आरोपी का विवरण
- नाम: हरिशचन्द्र देवांगन उर्फ हरि (उम्र 32 वर्ष)
- निवासी: ग्राम बलौला, जिला जांजगीर-चांपा। (हाल मुकाम: चांटीडीह, सरकंडा, बिलासपुर)
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

