पथरिया के लाल ने योग विद्या में बढ़ाया मान, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुस्तक का विमोचन
पथरिया ग्रामीण अंचलों में प्रतिभा की कमी नहीं है, इसे एक बार फिर सच कर दिखाया है ग्राम पथरिया के होनहार युवा ने। क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक श्री राम मणी पाण्डे के सुपुत्र ने योग विद्या के क्षेत्र में गौरवपूर्ण स्थान हासिल करते हुए अपनी पुस्तक का विमोचन किया है। इस उपलब्धि से न केवल जिले का, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम वैश्विक पटल पर गौरवान्वित हुआ है।

विश्व पटल पर अंकित हुआ ग्राम ‘पथरिया’ का नाम
हाल ही में संपन्न हुए विमोचन कार्यक्रम के बाद यह स्पष्ट है कि इस पुस्तक के माध्यम से भारतीय योग परंपरा का प्रचार-प्रसार अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा। लेखक ने अपनी वर्षों की साधना और शोध को इस पुस्तक में समाहित किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पुस्तक योग जगत में एक मील का पत्थर साबित होगी और इससे ग्राम पथरिया की पहचान विश्व स्तर पर ‘स्वर्ण अक्षरों’ में अंकित होगी।

ईश्वरीय कृपा और जन-आशीर्वाद का प्रतिफल
इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री राम मणी पाण्डे ने कहा, “यह उपलब्धि केवल मां दुर्गा की असीम अनुकंपा और समस्त ग्रामवासियों के स्नेहपूर्ण आशीर्वाद से संभव हुई है। मेरे पुत्र का यह प्रयास समाज को स्वस्थ और निरोग बनाने की दिशा में एक छोटा सा कदम है।”

जन-साधारण को मिलेगा चिकित्सा सेवा का लाभ
इस पुस्तक का मूल उद्देश्य योग को जन-जन तक पहुँचाना है। पुस्तक में जटिल योग क्रियाओं को सरल भाषा में समझाया गया है, जिससे सामान्य व्यक्ति भी घर बैठे इसका लाभ उठा सके। श्री पाण्डे ने बताया कि इस कार्य के माध्यम से उन्हें और उनके परिवार को जन-साधारण की निरंतर चिकित्सा सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
सहयोग की अपील
श्री राम मणी पाण्डे ने सभी क्षेत्रवासियों और स्नेहीजनों से करबद्ध निवेदन किया है कि इस ज्ञानवर्धक पुस्तक का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आप सभी का आशीर्वाद ही इस मिशन को सफल बनाएगा।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर ग्राम पथरिया सहित आसपास के क्षेत्रों में हर्ष का माहौल है और लोग पाण्डे परिवार को बधाइयाँ दे रहे हैं।

