
सकरी कोटा मार्ग पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास सवारी ऑटो की हुई दुर्घटना

बिलासपुर /सकरी कोटा मार्ग पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास सवारी ऑटो की दुर्घटना हुई है लगभग चार से पॉच लोगों को गंभीर चोटे पहुंची हैं जब मीडिया की गाडी वहा से
गुजर रही थी तब मिडिया के द्वारा सकरी टी आई को फोन किया गया तत्काल 112 एंव सकरी थाने के पुलिस आफिसर मौके पर पहुंचे

112 मे सभी घायलओं को सिम्स रीफर किया गया ऑटो चालक से जब मीडिया वालों ने सवाल किया तो ऑटो ड्राइवर ने कहा मै आटो चलाते वक्त संतुलन खो दिया था जिससे यह दुर्घटना हुई हम आपके बता दे की आटो ड्राइवर के पास न तो इंश्योरेंस पेपर हे न ड्राइविंग लाइसेंस अब देखना यह की ऐसे ऑटो चालकों के उपर क्या कार्यवाही होती है