
स्वर्गीय श्रीमती जया मुदलियार की पुण्यतिथि पर बेटे ने गरीबों के बीच बाटे कंबल

बिलासपुर (रतनपुर ): बिलासपुर निवासी भाजपा नेता दीपक नादम ने मॉ की पुण्यतिथि पर गरीबो को बाटे कंबल

कंबल वितरण के दौरान भाजपा नेता दीपक नादम ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है। इसी से मन को शांति मिलती है। बेसहारों की मदद की जाय तो इससे बड़ा कोई धर्म नहीं। स्व श्रीमती मुदलियार जी की याद में ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया हूं ताकि ठंड में कुछ गरीबों को राहत मिले