
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)

बिलासपुर, /जिला अस्पताल में निः शुल्क कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन 7 नवंबर को किया जा रहा है।
मुंबई के कैंसर विशेषज्ञ डॉ दिनेश पेन्डारकर द्वारा कैंसर मरीजों का परीक्षण एवं उपचार किया जाएगा। शिविर दोपहर 3 बजे से आयोजित है।