ब्यूरो रिपोर्ट जयशंकर शुक्ला
नगर निगम वार्ड क्रमांक 51 से राजू निर्मलकर की प्रबल दावेदारी बीजेपी

बिलासपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 51 से पार्षद पद हेतु
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला बेलतरा प्रभारी विजयधर दीवान तथा तिलक साहू को प्रति आवेदन प्रस्तुत किया गया है। राजू निर्मलकर भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता है वे अक्सर वार्ड के नागरिकों के प्रति समर्पित रहते है एवं समाजिक गतिविधियों मे भी शामिल रहते है राजु निर्मलकर के द्वारा पार्षद पद हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है और अब उनकी दावेदारी मज़बूत समझी जा रही है। भारतीय जनता पार्टी अगर मैदान मे उतारती है तो निश्चित रूप से भारती जनता पार्टी की झोली मे ये वार्ड जा सकता है । राजनीति मे सक्रिय है और उनकी दावेदारी मज़बूत समझी जा रही है।

राजु निर्मलकर का राजनेतिक सफर भारतीय जनता पार्टी के बेलतरा विधानसभा स्तरीय व शहर मण्डल सभी जिला स्तरीय जितने भी कार्यक्रम एवं आदोलन हुए उसमें सक्रीयता से भाग लिया। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में सक्रीयता में भाग लिया। सन 1984 से भारतीय जनता पार्टी सक्रीय सदस्य। सन 1987 में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी एवं लाल कृष्ण आडवानी जी के बिलासपुर श्री राम मंदिर में आगमन पर उनकी भोजन व्यवस्था में। सन् 1990 में अयोध्या श्री राम मंदिर रथ यात्रा में शामिल हुए।सन् 1996 में बिलासपुर रेल्वे जोन के लिए भारतीय जनता पाटी के द्वारा जेल भरो आंदोलन में 15 दिवस जेल में रहे। सन् 2000 में ग्राम पंचायत लिंगियाडीह के वार्ड नं. 16 राजकिशोर से पंच चुने गये सन् 2010 में भारतीय जनता पार्टी के समर्थित उम्मीदवार जनपद सदस्य चुनाव लडा है


Testing 888Win10 on Windows 10, working smooth, got to say. Give the site a visit: 888win10
Yo, vn88me’s got a slick interface. Easy to navigate and place bets. Been using it for a while now, no issues. Check it out vn88me!
Heard mixed things about bet88ec.com, but honestly, my experience has been pretty good so far. Decent odds and payouts are usually quick. Give it a shot bet88ec.com!