
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर/ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्व के बदमाश व्यक्तियों के विरूद्ध धरपकड़ कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में थाना सरकण्डा से टीम तैयार कर क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण की जा रही है कि दिनांक 11.01.2025 के रात्रि में पेट्रोलिंग दौरान सूचना मिला कि अशोक नगर बगदई मंदिर के पास कुछ लड़के नशा खोरी कर हुड्दंग करते हुये अशांति फैला रहे हैं,
जिसके परिपालन मे थाना प्रभारी निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर मौके पर भेजा गया, मौके पर अजय राजपूत, पवन साहू, प्रदीप देवांगन नरेन्द्र साहू, राज देवांगन को उपद्रव करते हुये पकड़ा गया, जिससे सभी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई है।

नाम आरोपी…
01. अजय राजपूत पिता ईतवारी राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी अशोक नगर अटल आवास
02. पवन कुमार साहू पिता राजू साहू उम्र 26 वर्ष निवासी बगदई मंदिर के पास अशोक नगर सरकण्डा।
03. प्रदीप देवांगन पिता भागीरथी देवांगन उम्र 24 वर्ष निवासी रामायण चौक चांटीडीह।
04. नरेन्द्र साहू पिता गोलू साहू उम्र 24 वर्ष निवासी रामायण चौक सरकण्डा।
05. राज देवांगन पिता आनंद देवांगन उम्र 25 वर्ष निवासी रामायण चौक चांटीडीह।