
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर / छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत करने वाले युवा नेता शिवेंद्र प्रताप कौशिक अभी तखतपुर ब्लॉक कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष के साथ तखतपुर जनपद में जनपद पंचायत सदस्य के पद से निर्वाचित सदस्य है, शिवेंद्र कौशिक द्वारा रिकार्ड तोड़ मतों से जीत हासिल करने की ,उनकी इन उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुवे पार्टी ने इन्हें जनपद पंचायत सभापति के पद से सुसज्जित किया है।
आपको बताते चले कि शिवेंद्र प्रताप कौशिक बिलासपुर जिले में कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता है। वे हमेसा अपने छेत्र के नागरिकों के प्रति समर्पित रहते है एवं अपने छेत्र के हर समाजिक गतिविधियों मे भी शामिल रहते है । उनके इसी तरह के सहज कार्य से प्रभावित होकर छेत्र की जनताओ ने अनुरोध किया है, कि वो इस बार जिला पंचायत सदस्य के पद पर अपनी दावेदारी पेश करे।और अब उनकी दावेदारी मज़बूत समझी जा रही है।
जिस पर मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान शिवेंद्र प्रताप कौशिक ने बताया कि अगर कांग्रेस पार्टी उन पर भरोसा करके जिला पंचायत छेत्र क्रमांक 07 से टिकट देती है। तो वो अवश्य ही छेत्र क्रमांक 07 से जीत हासिल करके आयेंगे। छेत्र की जनताओ का आशीर्वाद मेरे ऊपर बना हुआ है।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी अगर एक युवा को मैदान में उतारती है तो निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी की झोली मे ये जिला पंचायत छेत्र जा सकता है । अपको बता दे कि शिवेंद्र एक एक सामान्य परिवार से है और बहोत कम उम्र से राजनीति मे सक्रिय है और उनकी दावेदारी मज़बूत समझी जा सकती है।
नोट: शिवेंद्र प्रताप कुर्मी समुदाय से आते है, चुकी तखतपुर छेत्र कुर्मी समाज बाहुल्य क्षेत्र है उनके लड़ने से समाज का वोट प्रभावित हो सकता है
युवा ऊर्जावान शिवेन्द्र प्रताप ने बताया कि वह बचपन से ही कांग्रेस संगठन के रीति नीति से काफी प्रभावित रहे हैं और यही कारण है कि आज भी अपनी पूरी निष्ठा के साथ पार्टी हित में कार्य करने सदैव तत्पर रहते हैं।
अनेको सभाओ मे वक्तव्य एवं पार्टी के विचार के अनुरूप कार्य करने पर छेत्र के साथ साथ जिले में एक प्रखर वक्ता के रूप मे पहचान भी मिली है। जिसके कारण वह भी कांग्रेस से टिकट की आस लगाए बैठे है और पूरा विश्वास है कि किए गए कार्यों को देखकर पार्टी उन्हें एक मौका जरूर देगी !