
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 4 नवंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहा है। संघ की ओर से नेहरू चौक पर धरना दिया जा रहा है। जो पिछले 6 दिन से लगातार ज़ारी है।
संघ की तीन सूत्रीय मांगों में वेतन और अन्य सुविधाओं की मांगें शामिल हैं। संघ का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार के तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी प्रदेश के 2058 सहकारी समितियां के कर्मचारियों के वेतनमान व अन्य सुविधाएं लाभ देने हेतु प्रतिवर्ष समितियां को तीन-तीन लाख रुपए प्रबंधकिय अनुदान राशि देने का शीघ्र आदेश दिया जाए।
मध्य प्रदेश सरकार की आदेश कॉपी भी उन्होने पेश की है।
इसी तरह सेवानियम 2018 में आंशिक संशोधन करते हुए पुनरिक्षित वेतन लागू करने की भी मांग की है। समर्थन मूल्य धान खरीदी अनुबंध मे परिवर्तन करते हुए प्रासंगिक , सुरक्षा व एवं कमीशन खाद बीज उपभोक्ता फसल बीमा आदि को दोगुना बढ़ोतरी कर राशन वितरण पर 500 किलो क्षती पूर्ति 5000 रुपए देने की मांग भी की जा रही है।
छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ के बैनर पर कर्मचारी लगातार इस आंदोलन में जुटे हुए हैं । उनका कहना है कि हमारी मांग पूरी की जाए ।आज आंदोलन का 6 वां दिन है । पर फिर भी प्रशासन हमारे इस मांग की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है । लेकिन हम भी हारने वालों में से कहां है । जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हम इसी तरह आंदोलन करते रहेंगे । धरना प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी लगातार नारेबाज़ी कर शासन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं।