
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर / सरकार द्वारा जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के आरक्षण में 33 जिला में ओबीसी आरक्षण को शून्य करने के विरोध में छग सर्व समाज जिला बिलासपुर की बैठक आज कॉफी हाउस पुराना बस स्टैंड रोड बिलासपुर में हुई बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग के आरक्षण के साथ किए गए अन्याय एवं भेदभाव का कड़ा विरोध किया जाएगा। छग सर्व समाज की कल रविवार को रायपुर में प्रदेश स्तरीय बैठक में आगे की रणनीति बनाई जाएगी जिसमें बिलासपुर के प्रतिनिधि शामिल होंगे।


आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि सरकार ओबीसी आरक्षण को बहाल नहीं करती है तो सभी ओबीसी समाज के जिलाध्यक्षों के द्वारा जिलों में ज्ञापन एवं दूसरे चरण में राजधानी में प्रदेश स्तरीय बड़ा धरना प्रदर्शन करने के निर्णय लिए जाने की मांग रायपुर की बैठक में की जाएगी।


आज की बैठक में प्रमुख रूप से लक्ष्मी गहवई श्याम मूरत कौशिक गौरी शंकर कौशिक अंबिका कौशिक कुर्मी समाज, सुरेश दिवाकर दिलीप कौशले, हरीश कुर्रे सतनामी समाज लक्ष्मी कांत निर्णेजक कमलेश निर्मलकर धोबी समाज, बसंत गोरख दलित नेता, डा रघु साहू, प्रकाश साहू रामायण साहू साहू समाज, टीकम सिंह बरगाह समाज, अजय राय कलार समाज,सुमित कुमार यादव यादव समाज, अनीता कश्यप, राजकुमारी साहू, पूजा प्रजापति टीकाराम कर्ष सहित अनेक लोग मौजूद थे।