
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
टोनही बताकर मारपीट, पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने नहीं की सुनवाई…
भाभी और उसके भाइयों पर गंभीर आरोप, पीड़िता ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार…..

बिलासपुर / हम आपको बतादे कि पूरा मामला बिलासपुर के मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुड़पार से है, जहा की निवासी सुभद्रा बाई लहरे ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। सुभद्रा का आरोप है कि उनके भाई की पत्नी ने उन्हें और उनकी मां को टोनही कहकर प्रताड़ित किया और अपने भाइयों के साथ मिलकर मारपीट की।
सुभद्रा ने बताया , कि घटना के बाद वह अपनी मां और भाई के साथ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की। इसके उलट,उनकी भाभी की शिकायत पर पुलिस ने सुभद्रा,उनकी मां और भाई के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया।
सुभद्रा ने बताया कि उन्होंने इस मामले में एसपी से भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्याय न मिलने पर वह अब कलेक्टर के पास अपनी समस्या लेकर पहुंची हैं। हम पर झूठे आरोप लगाकर न केवल प्रताड़ित किया गया, बल्कि पुलिस ने भी हमारी बात सुनने से इनकार कर दिया। अब हमें सिर्फ कलेक्टर से ही उम्मीद है। कलेक्टर कार्यालय में सुभद्रा और उनके परिवार ने घटना की जानकारी देते हुए पुलिस की निष्क्रियता की शिकायत की। उन्होंने कलेक्टर से अपील की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाया जाए।

तखतपुर विधनसभा छेत्र में 12 दिसंबर को अयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य्मंत्री विष्णु देव साय ने अच्छे कार्य के लिए जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर अवनीश शरण की सराहना की है। पीड़ित दंपति ने कई बार जिला प्रशासन से भी न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। ऐसे में देखना ये होगा की संवेदनशील कलेक्टर अवनीश शरण पीड़ितों को न्याय दिलाने की पहल करते है या इन्हे किसी तरह दर-दर की ठोकरें खाने के लिए इनके हाल पर छोड़ दिया जाता है।