
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)

बिलासपुर /छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति बिलासपुर का निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया था।
संशोधित जारी कार्यक्रम के अुनसार 23 नवंबर को विशेष साधारण सम्मेलन मतदान एवं मतगणना सवेरे 11 से दोपहर 3 बजे तक संपन्न किया जाएगा जिसका मतगणना 4 बजे होगा।
24 नवंबर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सोसाइटियों के प्रतिनिधियों तथा अन्य पदाधिकारियों के निर्वाचन की सूचना जारी किया जाएगा। 28 नवंबर को सवेरे 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सोसाईटियों के प्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों का निर्वाचन कार्यक्रम ईदगाह चौक प्रेस क्लब ट्रस्ट भवन में संपन्न होगा।