
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
नगर पालिका परिषद बोदरी में अध्यक्ष की कुर्सी के लिए मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है। मतदाताओं के रुझान से त्रिकोणीय मुकाबले की संभावनाएं नजर आ रही है, जिससे कई बड़े दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

नगर पालिका बोदरी में कुल मिलाकर 17064 वोटर है। जिसमे महिलाओ की संख्या 8712 और पुरुषो की संख्या लगभग 8351 है।

वहि कांग्रेस पार्टी ने बड़ी मशक्कत के बाद प्रत्याशियों की घोषणा कि है। जिसमें युवा कांग्रेस के बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष सुनील साहू की पत्नी विमला सुनील साहू पर अपना भरोसा जताते हुवे दाव खेला है।कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित करने के बाद आज ताम झाम के साथ नामांकन भरा, जिसके नमांकन रैली में कांग्रेस नेता पूर्व बिल्हा विधायक सियाराम कौशिक शामिल हुवे।
पूर्व विधायक सियाराम कौशिक ने मीडिया कर्मियों को बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस एक संघर्षी त्यागी और बलिदानी पार्टी है कांग्रेस पार्टी ने ही इस देश को स्वंत्रता दिलवाया है। कांग्रेस नेताओ का हत्या हुआ है। बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने राष्ट्रहित के लिए के अपना बलिदान दिया। और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में आज तक ऐसी कोई नेता नहीं हुए।

जिन्होंने राष्ट्रहित के लिए अपना एक उंगली भी कटाया हो। वही कांग्रेस के सामूहिक पार्षद प्रत्याशियों के इस्तीफा देने की बात को झूठ लाते हुए कहा कि आज तक हमारी पार्टी के आला को ऐसा कोई लेटर मिल ही नहीं। उन्होंने कहा कि आज तक कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित नहीं की है। तो घोषित प्रत्याशियों के इस्तीफा की बात कहां आती है सब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का साजिश है।


नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी पति सुनील साहू ने कहा कि नगर पालिका परिषद बोदरी में मेरा जन्म हुआ है। मैं इस छोटे से क्षेत्र से उठकर दिल्ली तक कांग्रेस पार्टी के लिए धरना दिया आंदोलन दिया अपना नाम बनाया। जिस पर मेरी निष्ठावान समर्पित कार्य को देखकर छेत्र में विकास की गंगा बहाने के लिए पार्टी के आला नेताओं ने मेरी पत्नी को प्रत्याशी घोषित किया है । जिस पर मुझे भरोसा नही पूर्ण विश्वास है,
कि मुझे छेत्र के जनताओ का सहयोग मिलेगी जिससे मै चुनाव जीतकर आऊंगा। सुनील ने क्षेत्र की जानता से अनुरोध करते हुए कहा कि मैं एक बहुत ही गरीब परिवार से आता हूं। इस बार पार्टी ने मेरे ऊपर भरोसा करके मुझे प्रत्याशी बनाया है तो क्षेत्र की जनता मुझे एक मौका दे आज तक जो नगर पालिका बोदरी में 75 सालों में नहीं हो पाया है मुझे एक मौका दे मैं 5 सालों में विकास की लहर दौड़ाकर दिखाऊंगा।

वही कांग्रेस बगावत के बाद बोदरी नगर पालिका में कुछ ऐसी बात सामने आ रही है कि। यहां आम आदमी पार्टी का खाता खुल सकता है।
जिला कांग्रेस कमेटी के सक्रिय कार्यकर्ता 3बार के पार्षद दिग्गज नेता विजय वर्मा ने पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज होकर अपने समर्थक पार्षदों और क़रीब 500 कार्यकर्ताओ के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम कर अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल किया है। विजय वर्मा का कहना है कि मुझे जनता का दबाव है ।

जो जनता मुझे 20 वर्षों से सेवा का अवसर देते आ रही है और पिछले 15 वर्षों से आरक्षण नहीं आने के कारण मुझे यहां की जनता उपाध्यक्ष बनाना चाहती थी पर राजनीतिक दबाव के कारण मुझे मौका नहीं दिया गया। इस बार सामान्य महिला आरक्षण आने के कारण हमें जनता का आशीर्वाद प्राप्त है और जनता के कहने पर ही मैं चुनाव लड़ रहा हूं। और उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के बाहर के साथ अंदर जो गंदगी फैली हुई है जो भ्रष्टाचार हो रहा है उस गंदगी को भी झाड़ू चलाकर साफ किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी के नेता जसबीर सिंह चावला ने
कहां की आम आदमी पार्टी बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही है कि 20 साल पुराने कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में सम्मिलित हुआ है। हमारा हाथ मजबूत हुआ है हम मिलकर नगर पालिका बोदरी में अपनी सरकार बनाएंगे।