
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर/ बोदरी। नगर पालिका परिषद बोदरी में नाम वापसी के अंतिम समय तक अध्यक्ष पद के 01 उम्मीदवार एवं पार्षद पद के 03 उम्मीदवारों ने नामांकन आज वापस ले लिया है।
रिटर्निंग अधिकारी बजरंग वर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद के रत्ना चंद्रभूषण ध्रुवंशी ने नामांकन पत्र वापस लिया है। इसी प्रकार वार्ड पार्षद के लिए वार्ड क्रमांक 01 से प्रभु नारायण धुर्वे, वार्ड क्रमांक 04 से जगन्नाथ धुरी, वार्ड क्रमांक 06 से निर्मला बाई ध्रुव, ने नाम वापस लिए है ।
चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों में से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रत्याशियों को उनके दल के लिए आरक्षित प्रतीक चिन्ह आबंटित कर दिया गया। अन्य प्रत्याशियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया है।
जिसमे अभी मैदान में रहने वालो की सूचि:-















