
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर/ दिनांक 04.02.2025 को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ऑनलाईन प्लेटफॉर्म अमेजन, फ्लिपकार्ट, ब्लूडार्ट, एक्सप्रेसवे, मीसो आदि के मैनेजर की ऑनलाइन चाकू डिलीवरी के संबंध में मीटिंग ली गई।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से 01 वर्ष के भीतर बिलासपुर जिले में किसी भी प्रकार के चाकू ऑनलाईन मंगवाने वाले ग्राहकों/व्यक्तिों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई है। उक्त जानकारी संबंधित थाने को भेज दी गई है।
इस सम्बंध मे जिन भी ग्राहकों / व्यक्तियों के द्वारा ऑनलाईन प्लेटफॉर्म से चाकू मंगवाया गया है उनसे ये अपील की जाती है कि आप सभी आवश्यक रूप से दिनांक 10.02.2025 तक अपने अपने थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों के पास उक्त चाकू जमा/चेक कराया जाना सुनिश्ििचत कर लें।

थाना प्रभारियों के द्वारा ऑनलाईन मंगाई गई उक्त चाकू को चेक करने के उपरांत यदि घरेलू उपयोग हेतु मंगवाना प्रतीत होने पर संबंधितों को वापस कर दी जावेगी तथा घरेलू उपयोग हेतु प्रतीत नहीं होना पाये जाने पर उसे सुरक्षार्थ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना दुर्घटना होने से बचाव हेतु थाना में जमा करा लिया जावेगा । दिनांक 10.02.2025 तक ऐसा नहीं करने पर पुलिस विभाग के द्वारा ऑनलाईन प्लेटफॉर्म से प्राप्त ऐसे ग्राहकों की सूची के अनुसार औचक निरुक्षण किये जाने पर उनके विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अंतरगत वैधानिक कार्यवाही कि जावेगी।