
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर / दिनांक 04.02.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ की एक व्यक्ति गनियारी से अपने मोटर साइकिल से भारी मात्रा में देशी शराब लेकर जा रहा है कि जिस पर गवाहों के साथ कोटा पुलिस के द्वारा रेड कार्यवाही कर
आरोपी राम दुलार सूर्यवंशी पिता रामजी सूर्यवंशी उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम चनाडोगंरी थाना तखतपुर जिला बिलासपुर के कब्जे से 35 नग देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 ML कुल 6.300 लीटर कीमती 3150 रुपए , एक सफेद रंग के प्लास्टिक जरीकेन में 5 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1000 रुपए एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल हीरो डीलक्स क्रमांक CG 10 AS 3134 को जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है

कार्यवाही में थाना प्रभारी राज सिंह , प्रधान आरक्षक 938 घनश्याम आडिल, एवम आरक्षक 654 मोहन सिंह ध्रुव का सराहनीय योगदान है।